प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन कैसे करें 2024 pradhan mantri awas yojana gramin me avedan kaise kare : पीएम आवास योजना के तहत बहुत से गरीब परिवारों का पक्का मकान बन चुका है। लेकिन अभी भी कई ऐसे परिवार है जिन्हें इस योजना का लाभ मिलने का अभी तक इंतजार है। अगर आपका नाम भी अभी तक ग्रामीण आवास योजना में नहीं आया है तो इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवास के लिए अप्लाई कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी हम यहाँ बता रहे है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अप्लाई करने की ऑनलाइन सुविधा नहीं है। आपके द्वारा ऑफलाइन आवेदन जमा किया जायेगा इसके बाद सम्बंधित अधिकारी द्वारा उसे ऑनलाइन एंट्री किया जायेगा। लेकिन अधिकांश लोगों को अभी तक नहीं मालूम कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करते है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन कैसे करें ? तो चलिए शुरू करते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन कैसे करें ?
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन करने के लिए एक सादे कागज में अपने पंचायत के मुखिया या ग्राम प्रधान के लिए आवेदन लिखें।
- आवेदन में ग्राम प्रधान को अपनी पारिवारिक स्थिति के बारे में बताएं और पीएम आवास योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन लिखें।
- आवेदन के साथ सभी जरुरी दस्तावेज की फोटोकॉपी लगा दें। क्या – क्या दस्तावेज लगेंगे उसकी लिस्ट नीचे देख सकते है।
- जरुरी दस्तावेज के साथ आवेदन फॉर्म तैयार होने के बाद इसे अपने पंचायत के मुखिया या ग्राम प्रधान के पास जमा करें।
- आपका मुखिया या ग्राम प्रधान आपके आवेदन को प्रस्तावित करके उच्च कार्यालय में जमा करेगा।
- आवेदन उच्च कार्यालय में जमा होने के बाद सम्बंधित अधिकारी द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।
- ऑनलाइन डाटा एंट्री होने के पश्चात् आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में आ जायेगा।
- जैसे ही आपका नाम आवास लिस्ट में आएगा, प्रथम किश्त आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जायेंगे।
- इसके बाद आप अपने घर का काम शुरू करवा सकते है और निर्धारित कार्य को पूरा करके अगली किश्त के लिए फोटोग्राफ उपलोड कर सकते है।
- इस तरह बहुत आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु पात्रता
प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ पाने के लिए आवेदक का पात्र होना आवश्यक है। नीचे हमने पात्रता सम्बंधित जानकारी दे रहे है। इसे आप ध्यान से देखें –
- पीएम आवास योजना हेतु आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने हेतु आवेदक का नाम 2011 सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूची में होना चाहिए।
- आवास योजना ग्रामीण आवास हेतु आवेदन करने के लिए ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष के मध्य कोई वयस्क आदमी नहीं है, वे आवेदन कर सकतें हैं।
- ऐसे परिवार जिनमें मुखिया महिला सदस्य है, वो भी आवास योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते है।
- आवेदक के परिवार में 25 वर्ष या उससे अधिक आयु का साक्षर वयस्क सदस्य हो, तो वे आवेदन नहीं कर सकते।
- अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी विभाग में कार्यरत है, आवास योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन हेतु दस्तावेज
प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है। नीचे हमने मान्य सभी दस्तावेजों की लिस्ट दे रहे है –
- आधार कार्ड।
- मनरेगा जॉब कार्ड।
- राशन कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- बैंक अकाउंट।
- आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना जरुरी है।
- मोबाइल नंबर।
सारांश -:
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन करने के लिए एक सादे कागज में अपने मुखिया या ग्राम प्रधान को आवेदन लिखें। आवेदन के साथ सभी जरुरी दतावेज़ों की फोटोकॉपी लगा दें। प्राप्त आवेदन को अपने प्रस्ताव के साथ ग्राम प्रधान उच्च कार्यालय में जमा करेगा। इसके बाद कार्यालय से आपके आवेदन की ऑनलाइन एंट्री किया जाएगा। इसके बाद आपका नाम आवास योजना लिस्ट ग्रामीण में शामिल हो जायेगा। इस तरह बहुत आसानी से ग्रामीण आवास योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बताया गया है। अब कोई भी पात्र व्यक्ति बहुत आसानी से प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए अप्लाई कर पायेगा। अगर आवेदन करने में आपको कोई परेशानी आये या आवास योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अप्लाई करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम प्रधान मंत्री आवास योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – pmawasyojana.org धन्यवाद !
Ankit maruya
Tikamgarh Mein Aawas kab aaega Naam bataen
हमें सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं मिली अभी तक आवास योजना मिला है ना टॉयलेट बाथरूम मिला है जिससे लॉकडाउन हुआ है तब से राशन भी नहीं मिला हमें फ्री का राशन नहीं मिला हम ब्लैक से खरीद रहे हैं राशन हमारे घर में कमाई करने वाला कोई नहीं खेती-बाड़ी नहीं हमारे पास है डंकी लेकिन कोई हमको देखने वाला भी नहीं है तो क्या उम्मीद करें किसी सरकार से
Bathroom Mila h
Aawas Yojana mein hamara Naam aaega Aisa to main nahin manta ek Sapna jaisa hai kyunki aajkal Garib logon ke liye Kuchh nahin hai na toilet bathroom Mila jab toilet bathroom nahin mila to pradhanmantri aawas kahan se milega
jis Aadmi ka masic aay 5 lach se kam hai usko milna chahiye…ya jise ke paas 5 acre se kam jameen ho…jaise koi vaypaari hai lekin kam pada likha hai ..per sal me 10 lach kamata hai …..vaise bhi kaun check karta hai ..sab hawa me chal raha hai.
sir/madam ji.
Please mein Janna chahta hu.pm awaas yojna ke bare me.
Jesse ki, register karne ki date and time,form price,etc.
Please inform me.
Name. Ajay kumar
Add.seelampur delhi.
भाई क्यों झूठ मूठ लोगों को गुमराह कर रहे हो। यूपी मे पूछने पर बोलते हैं कि सब बकवास है। कोई आवास नहीं आया है ना सौचालय आया है नाही कोई निर्धारित समय है कि कब आयेगा।
सर, क्या आपका नाम 2011 सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूची में है ?
awas yojna aaya hai mera
plz check and reply
Sar mera dekhiye aaya hai ki nhi awash yojana plzz chek kar ke bataiye
Me Gorakhpur Shahar singharia Kunaraghat Gorakhpur mein rahta hun.me p radanmantri awsa Yojana scheme ka labha lena chahata hun
Abhi tak hamra rashan card nahi bana pa raha jisse Ham do sal se dar rahe hai
Hame koi sarkar ke tarfh se koi chij ka labh nahi mil raha ha
Abhi take
Hamre miti ka ghar hai jisme hame barst ke taim paresani se gujrna parta hai
Nahi
Meri bhi aavash nikal do
मेरा घर नहीं आया है सर मेरे पास घर की नहीं है बड़ी मुश्किल से जिंदगी काट रहा हूं आपसे निवेदन है आवास दिलाने की महान कृपा करें
बाड़मेर में आवास योजना कल्याणपुर में देख देख दे रहे गरीब को नहीं मील रहा हे
GOKUL BORNA
KHORIYA PADEMA
Mai up ke azamgarh ka niwasi hu hamare yaha par aawas dilane ke liye gram pradhan sab se 10000/15000 rupee le raha hai kah raha hai tabhi paas karega nahi tho nahi. Jisko jarurt hai use nahi de raha hai hamara pradhan jise nahi hai usko paise le kar de raha hai .
Ghar nahin aaya hai sar ka Ghar Mera dene ki koshish karen
घर मेरा कच्चा है सा
प्रधानमंत्री आवास योजना चाहिए
Mera mkan kchcha hai mujhe Pradhan Mantri away chahiye
हमें सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं मिली अभी तक आवास योजना मिला है ना टॉयलेट बाथरूम मिला है जिससे लॉकडाउन हुआ है तब से राशन भी नहीं मिला हमें फ्री का राशन नहीं मिला हम ब्लैक से खरीद रहे हैं राशन हमारे घर में कमाई करने वाला कोई नहीं खेती-बाड़ी नहीं हमारे पास है डंकी लेकिन कोई हमको देखने वाला भी नहीं है तो क्या उम्मीद करें किसी सरकार से
हमारा गांव कंडी पोस्ट नयन तहसील सालोन जिला रायबरेली का रहने वाला हूं मेरी कॉलोनी नही आई है और न ही आने की संभावना है आगे क्या कहूं