आधार कार्ड से आवास चेक कैसे करें 2024

आधार कार्ड से आवास कैसे चेक करें aadhar card se awas yojana kaise check kare : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी भी बहुत लोगों को नहीं मिला है। वे आज भी आवास योजना में नाम आने का इन्तजार कर रहे है। अगर आप आवास योजना में अपना नाम देखना चाहते है, तो आधार कार्ड से आवास चेक कर सकते है। इसके लिए निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का आपको पालन करना होगा।

आधार कार्ड नंबर से आवास योजना चेक करने की सुविधा ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के द्वारा अपना आवास चेक कर सकते हो। लेकिन अधिकांश लोगों को आधार कार्ड से आवास चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है, कि आधार कार्ड से पीएम आवास योजना कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।

आधार कार्ड से पीएम आवास योजना चेक कैसे करें ?

स्टेप-1 आवास योजना की वेबसाइट में जाइये

आधार कार्ड से आवास चेक करने के लिए हमें आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pmaymis.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा आप सीधे आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 Search Beneficiary को चुनें

आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद, स्क्रीन पर आपको अलग – अलग जानकरी देखने का विकल्प दिखाई देंगे। हमें प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम देखना है, इसलिए यहाँ मेनू में Search Beneficiary विकल्प को चुनें। इसके बाद Search by Name विकल्प को सेलेक्ट करें।

aadhar-card-awas-yojana-check

स्टेप-3 आधार कार्ड नंबर भरकर सर्च करें

अगले स्टेप में स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहाँ अपना आधार कार्ड का नंबर एंटर करें। आधार नंबर भरने के बाद Show बटन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

aadhar-card-awas-yojana-check

स्टेप-4 आधार कार्ड से आवास चेक करें

जैसे ही सर्च बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर भरकर सर्च करेंगे, स्क्रीन पर आपका नाम दिखाई देगा। अगर आपका नाम पीएम आवास योजना में होगा, तब यहाँ आपका नाम दिखाई देगा। अगर आपका नाम सूची में नहीं होगा तब No Record का मैसेज दिखाई देगा। जैसे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है।

aadhar-card-awas-yojana-check

स्टेप-5 नाम से आवास योजना चेक करें

आधार कार्ड से आवास चेक करने के अलावा आप अपने नाम के द्वारा भी प्रधान मंत्री आवास योजना में अपना नाम चेक कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले pmaymis.gov.in वेबसाइट को ओपन करें। फिर मेनू में Citizen Assessment विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद Track Your Assessment Status विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

aadhar-card-awas-yojana-check

स्टेप-6 नाम से आवास योजना में नाम चेक करें

अब स्क्रीन में एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहाँ सबसे पहले अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने जिला और शहर का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर निर्धारित बॉक्स में अपना नाम एवं पिता का नाम भरें। फिर अपना मोबाइल नंबर भरकर Submit कीजिये। अगर आपका नाम आवास योजना में होगा तो उसका स्टेटस यहाँ स्क्रीन पर दिखाई देगा।

aadhar-card-awas-yojana-check

सारांश -:

आधार कार्ड से आवास चेक करने के लिए सबसे पहले आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट pmaymis.gov.in में जाना है। इसके बाद Search Beneficiary विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपना आधार कार्ड का नंबर एंटर करके सर्च करना है। जैसे ही आधार नंबर सबमिट करेंगे, अगर आपका नाम आवास योजना में होगा तो नाम स्क्रीन पर आ जायेगा। अगर नाम नहीं होगा तब No Record का मैसेज दिखाई देगा। इसके अलावा अपने नाम से भी पीएम आवास योजना चेक कर सकते है।

इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन कैसे करें

आधार कार्ड से आवास कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड से आवास योजना चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आवास योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

आधार कार्ड नंबर से प्रधान मंत्री आवास योजना चेक करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम पीएम आवास योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में pmawasyojana.org टाइप करके सर्च करें। धन्यवाद !

PM Awas Yojana

pmawasyojana.org वेबसाइट में आपको आवास योजना की नई लिस्ट, आवास योजना में आवेदन, आवास का पैसा और नई - नई पीएम आवास योजना की जानकारी मिलेगा।

16 thoughts on “आधार कार्ड से आवास चेक कैसे करें 2024”

  1. अरूण मारुती कोठावळे घरं कूल पाहिजे

    Reply

Leave a Comment