आवास आया है या नहीं कैसे पता करें 2024

आवास आया है या नहीं कैसे पता करें इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नई लाभार्थी सूची जारी कर दिया गया है। इस नई लिस्ट में उन लोगों का नाम आया है जिनको अभी तक आवास का लाभ नहीं मिला है। अगर आप भी उन लोगों में शामिल है जिन्हें पीएम आवास योजना के तहत घर नहीं मिला है तब इस नई लिस्ट को चेक जरूर करें। क्योंकि इस लिस्ट में अधिकांश लोगों का नाम आया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। जिससे लाभार्थी समय रहते अपना नाम चेक करके घर बनाना शुरू कर सकें। आवास लिस्ट में नाम आ जाने के बाद आपके बैंक अकाउंट में पहली किश्त जमा हो जायेगा। तो चलिए आपको सरल तरीके से बताते है कि घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से आवास आया है या नहीं कैसे पता करते है ?

आवास आया है या नहीं कैसे पता करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 आवास योजना की वेबसाइट में जाइये

आवास आया है या नहीं ये पता करने के लिए सबसे पहले हमें पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pmayg.nic.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा आप सीधे आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 IAY/PMAYG Beneficiary विकल्प को चुनें

पीएम आवास योजना की वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको आवास से सम्बंधित रिपोर्ट चेक करने का अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा। हमें आवास आया है या नहीं ये देखना है, इसलिए यहाँ मेनू में Stakeholders विकल्प को चुनें। इसके बाद दिए गए विकल्प में IAY/PMAYG Beneficiary ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

pm-awas-list-me-naam-dekhe

स्टेप-3 Advanced Search विकल्प को चुनें

अगले स्टेप में आपको स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। पीएम आवास योजना में नाम आया है या नहीं चेक करने के लिए यहाँ Advanced Search विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

pm-awas-list-me-naam-dekhe

स्टेप-4 अपना राज्य, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत चुनें

अब सबसे पहले State में अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद District में अपने जिला का नाम चुनें। फिर Block में अपने ब्लॉक का नाम चुनें। इसके बाद Panchayat में अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद Search बटन को चुनें।

pm-awas-list-me-naam-dekhe

स्टेप-5 आवास आया है या नहीं पता करें

सर्च बॉक्स में जैसे ही अपने राज्य, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके सर्च करेंगे, स्क्रीन पर पीएम आवास योजना की नई लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में बेनेफिशरी आईडी एवं बेनेफिशरी का नाम दिया रहेगा। यहाँ आप पता कर सकते है कि आवास आया है या नहीं।

pm-awas-list-me-naam-dekhe

स्टेप-6 नाम से पता करें आवास आया कि नहीं

आप अपने नाम के द्वारा भी चेक कर सकते हो कि आवास आया है कि नहीं। इसके लिए सर्च बॉक्स में अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत का नाम चुनें। इसके बाद Search by Name वाले बॉक्स में अपना नाम लिखें। फिर दिए गए Search बटन को सेलेक्ट करें। इस तरह अपने नाम के द्वारा भी आवास आया है कि नहीं ये पता कर सकते है।

pm-awas-list-me-naam-dekhe

स्टेट वाइज पता करें आवास आया है या नहीं

यहाँ हमने एक राज्य के द्वारा आपको बताया कि आवास आया है या नहीं कैसे पता करें। ठीक इसी तरह अन्य राज्यों के निवासी भी बहुत आसानी से आवास योजना में नाम चेक कर सकते है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं पीएम आवास आया है या नहीं ये देखने का लिंक दे रहे है। इस टेबल में अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को चुनें –

राज्य का नामआवास आया या नहीं देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)यहाँ क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)यहाँ क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)यहाँ क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

सारांश :

आवास आया है या नहीं ये पता करने के लिए सबसे पहले पीएम आवास योजना की वेबसाइट pmayg.nic.in में जाइये। इसके बाद आवास लिस्ट विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। अब आवास योजना की लिस्ट स्क्रीन में खुल जाएगी। यहाँ आप पता कर सकते है कि आपका नाम आवास योजना में आया है कि नहीं।

आवास आया है या नहीं कैसे पता करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ हमने बताया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से आवास लिस्ट में अपना नाम चेक कर पायेगा। अगर लिस्ट में नाम चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या आवास योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। धन्यवाद !

PM Awas Yojana

pmawasyojana.org वेबसाइट में आपको आवास योजना की नई लिस्ट, आवास योजना में आवेदन, आवास का पैसा और नई - नई पीएम आवास योजना की जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment