प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अपना नाम कैसे देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अपना नाम कैसे देखें pm awas yojana shahri me naam kaise dekhe : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने हेतु सहायता राशि प्रदान किया जाता है। अगर आप शहरी क्षेत्र में निवास करते है और आपको आवास योजना का लाभ लेना है तो आपका नाम शहरी आवास योजना में होना आवश्यक है। यहाँ हम पीएम शहरी आवास योजना में अपना नाम कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है।

पीएम आवास योजना शहरी में अपना नाम चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा शहरी आवास योजना में नाम देख सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को ऑनलाइन नाम चेक करने की प्रक्रिया नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अपना नाम कैसे देखें ? तो चलिए शुरू करते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अपना नाम कैसे देखें 2023

स्टेप-1 pmaymis.gov.in वेबसाइट में जाइये

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अपना नाम देखने के लिए हमें आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pmaymis.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 Search Beneficiary विकल्प को चुनें

जैसे ही प्रधान मंत्री आवास योजना अर्बन की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाये, स्क्रीन पर आपको अलग – अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। हमें शहरी आवास लिस्ट में अपना नाम देखना है इसलिए मेनू में Search Beneficiary विकल्प को चुनें। इसके बाद Search by Name विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

pm-awas-yojana-shahri-me-naam-kaise-dekhe

स्टेप-3 अपना आधार नंबर भरकर सर्च करें

इसके बाद स्क्रीन में एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहाँ अपना आधार नंबर या जिसका भी शहरी नाम आवास लिस्ट में चेक करना चाहते है उनका आधार नंबर एंटर करें। आधार नंबर भरने के बाद Show बटन को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

pm-awas-yojana-shahri-me-naam-kaise-dekhe

स्टेप-4 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में नाम देखें

जैसे ही सर्च बॉक्स में अपना आधार नंबर भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर आपका नाम दिखाई देगा। अगर आपका नाम पीएम आवास योजना शहरी में होगा, तब यहाँ आपका नाम दिखाई देगा। अगर आपका नाम शहरी सूची में नहीं होगा तब No Record का मैसेज दिखाई देगा। जैसे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है।

pm-awas-yojana-shahri-me-naam-kaise-dekhe

स्टेप-5 नाम से शहरी आवास योजना में नाम देखें

आधार नंबर के अलावा आप अपने नाम के द्वारा भी प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना में अपना नाम चेक कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले pmaymis.gov.in वेबसाइट को ओपन करें। फिर मेनू में Citizen Assessment विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद Track Your Assessment Status विकल्प को सेलेक्ट करना है।

pm-awas-yojana-shahri-me-naam-kaise-dekhe

स्टेप-6 आवास योजना शहरी में अपना नाम देखें

इसके बाद स्क्रीन में एक सर्च बॉक्स खुलेगा। यहाँ सबसे पहले अपने राज्य का नाम चुनें। इसके बाद अपने जिला और शहर का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना नाम एवं पिता का नाम निर्धारित बॉक्स में भरें। फिर अपना मोबाइल नंबर भरकर Submit करें। अगर आपका नाम शहरी आवास योजना होगा तो उसका स्टेटस यहाँ स्क्रीन पर दिखाई देगा।

pm-awas-yojana-shahri-me-naam-kaise-dekhe

इसे पढ़ें – नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट यहाँ देखें 2023

सारांश -:

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट pmaymis.gov.in को ओपन करना है। इसके बाद Search Beneficiary विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपना आधार नंबर भरकर सर्च करना है। जैसे ही आधार नंबर सबमिट करेंगे, अगर आपका नाम शहरी आवास योजना में होगा तो नाम स्क्रीन पर आ जायेगा। अगर नाम नहीं होगा तब No Record का मैसेज दिखाई देगा। इसके अलावा अपने नाम से भी पीएम अर्बन आवास योजना में अपना नाम देख सकते है।

इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन अर्बन आवास योजना में अपना नाम चेक कर पाएंगे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या शहरी आवास योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी में अपना नाम चेक करने की जानकारी सभी शहरी क्षेत्र के निवासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम पीएम आवास योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में pmawasyojana.org टाइप करके सर्च करें। धन्यवाद !

PM Awas Yojana

pmawasyojana.org वेबसाइट में आपको आवास योजना की नई लिस्ट, आवास योजना में आवेदन, आवास का पैसा और नई - नई पीएम आवास योजना की जानकारी मिलेगा।

4 thoughts on “प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अपना नाम कैसे देखें”

  1. सेवा में,
    श्रीमान महोदय मैंने 6 माह पहले फार्म भरा था प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लखनऊ से लेकिन अभी तक आवास के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।इसकी जानकारी कहां पर मिलेगी

    Reply
  2. sir,
    I have applied for Pradhan matri awas yojana in 2019.My home loan no is120500014974 fro LIC HFL still iam not getting the benefits please help if podssible

    Reply
  3. Main Sushila Devi Maine Pradhanmantri Aawas ka form dala hai 6 mahine form ko Dale Ho Gaye abhi dbr mein Naam Nahin aaya hai

    Reply

Leave a Comment