प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024 pradhan mantri awas yojana shahri list uttar pradesh : ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्रामीण आवास योजना एवं शहरी क्षेत्रों के लिए अर्बन आवास योजना लागू है। अगर आप उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्र में निवास करते है तो आपका नाम शहरी आवास लिस्ट में होना आवश्यक है। अगर अभी तक आपका नाम इस लिस्ट में नहीं आया है, तो इस नई पीएम शहरी आवास लिस्ट को चेक जरूर करें।

उत्तर प्रदेश शहरी आवास योजना लिस्ट चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा नई अर्बन आवास लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हो। लेकिन अधिकांश लोगों को लिस्ट में नाम देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से बता रहे है कि नई प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट उत्तर प्रदेश कैसे देखें ? तो चलिए शुरू करते है।

नई प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट उत्तर प्रदेश कैसे देखें ?

स्टेप-1 pmaymis.gov.in को ओपन करें

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट उत्तर प्रदेश चेक करने के लिए हमें आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pmaymis.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 Search Beneficiary विकल्प को चुनें

जैसे ही प्रधान मंत्री आवास योजना अर्बन की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाये, स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें यूपी शहरी आवास लिस्ट में नाम देखना है इसलिए मेनू में Search Beneficiary विकल्प को चुनें। इसके बाद Search by Name विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

pm-awas-yojana-shahri-list-uttar-pradesh

स्टेप-3 अपना आधार नंबर सबमिट करें

इसके बाद एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहाँ अपना आधार नंबर या जिसका नाम आवास लिस्ट में चेक करना चाहते है उनका आधार नंबर एंटर करें। इसके बाद Show बटन को चुनें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

pm-awas-yojana-shahri-list-uttar-pradesh

स्टेप-4 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट देखें

जैसे ही अपना आधार नंबर भरकर सबमिट करेंगे स्क्रीन पर आपका नाम दिखाई देगा। अगर आपका नाम पीएम आवास लिस्ट अर्बन में होगा तब यहाँ आपका नाम दिखाई देगा। अगर नाम नहीं होगा तब No Record का मैसेज दिखाई देगा। जैसे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है।

pm-awas-yojana-shahri-list-uttar-pradesh

स्टेप-5 नाम से उत्तर प्रदेश शहरी आवास लिस्ट देखें

आधार नंबर के अलावा आप अपने नाम से भी प्रधान मंत्री शहरी आवास लिस्ट चेक कर सकते है। इसके लिए pmaymis.gov.in वेबसाइट को ओपन करें। फिर मेनू में Citizen Assessment विकल्प को चुनें। इसके बाद Track Your Assessment Status विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

pm-awas-yojana-shahri-list-uttar-pradesh

स्टेप-6 पीएम शहरी आवास लिस्ट में अपना नाम देखें

अब सबसे पहले अपने राज्य का नाम चुनें। इसके बाद अपने जिला और शहर का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना नाम एवं पिता का नाम एंटर करें। फिर अपना मोबाइल नंबर भरकर Submit करें। अगर आपका नाम शहरी आवास लिस्ट होगा तो उसका स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

pm-awas-yojana-shahri-list-uttar-pradesh

सारांश -:

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट उत्तर प्रदेश चेक करने के लिए सबसे पहले आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट pmaymis.gov.in में जाना है। इसके बाद Search Beneficiary विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपना आधार नंबर भरकर सबमिट करना है। जैसे ही आधार नंबर सबमिट करेंगे, अगर आपका नाम शहरी आवास की लिस्ट में होगा तो नाम स्क्रीन पर आ जायेगा। अगर नाम नहीं होगा तब No Record का मैसेज दिखाई देगा। इसके अलावा अपने नाम से पीएम अर्बन आवास लिस्ट में नाम देख सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट उत्तर प्रदेश कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब यूपी के कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन अर्बन आवास लिस्ट में नाम चेक कर पाएंगे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या शहरी आवास योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

यूपी प्रधान मंत्री आवास योजना अर्बन लिस्ट में अपना नाम चेक करने की जानकारी सभी उत्तर प्रदेश के वासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम पीएम आवास योजना शहरी से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में pmawasyojana.org टाइप करके सर्च करें। धन्यवाद !

PM Awas Yojana

pmawasyojana.org वेबसाइट में आपको आवास योजना की नई लिस्ट, आवास योजना में आवेदन, आवास का पैसा और नई - नई पीएम आवास योजना की जानकारी मिलेगा।

1 thought on “प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024”

  1. Main Sangeeta singh 20yar rent may hu aur aawas kay leye form dhai hu sir humko bhe makan milje to bahut khushe hoge. Thakhs……….?

    Reply

Leave a Comment