Pradhan Mantri Awas Yojana List Bahraich 2024 | नई प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट बहराइच

Pradhan Mantri Awas Yojana List Bahraich 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट बहराइच : पीएम आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को पक्का मकान प्रदान किया जाता है। अगर आप यूपी बहराइच से है और अभी तक आपका नाम आवास योजना लिस्ट में नहीं आया है तो ये नई लिस्ट आपको जरूर चेक करना चाहिए। इस लिस्ट में आप देख पाएंगे कि किन किन लोगों को आवास मिल चूका है और किन लोगों का स्वीकृत हुआ है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने प्रधान मंत्री बहराइच आवास योजना से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। जिससे अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में नाम चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से बता रहे है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बहराइच ऑनलाइन कैसे देखें ? तो चलिए शुरू करते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Bahraich 2024

योजना का नामप्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
उद्देश्यसभी के लिए पक्का आवास
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार योजना
लाभार्थी चयनSECC-2011 Beneficiary
अनुदान राशि1,20,000 रूपये
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
जिलाआगरा
आधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in
पीएम आवास हेल्पलाइन नंबर1800-11-6446

नई प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट बहराइच में नाम कैसे देखें ?

स्टेप-1 pmayg.nic.in वेबसाइट ओपन करें

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम देखने के लिए सबसे पहले हमें ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pmayg.nic.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 IAY/PMAYG Beneficiary को चुनें

PMAYG की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। पीएम आवास योजना यूपी चेक करने के लिए मेनू में Stakeholders विकल्प को चुनें। इसके बाद दिए गए विकल्प में IAY/PMAYG Beneficiary ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।

pm-awas-yojana-gramin-list-uttar-pradesh

स्टेप-3 Advanced Search को चुनें

इसके बाद एक सर्च बॉक्स स्क्रीन में दिखाई देगा। अपने ग्राम पंचायत का प्रधान मंत्री आवास योजना की लिस्ट चेक करने के लिए यहाँ Advanced Search विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

pm-awas-yojana-gramin-list-uttar-pradesh

स्टेप-4 जिला बहराइच नाम सेलेक्ट करें

अब सबसे पहले राज्य में Uttar Pradesh को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद जिला में अपने बहराइच का नाम चुनें। फिर अपने ब्लॉक का नाम चुनें। इसके बाद पंचायत में अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। सभी विवरण सेलेक्ट करने के बाद Search बटन को चुनें।

pm-awas-yojana-gramin-list-uttar-pradesh

स्टेप-5 पीएम आवास लिस्ट बहराइच चेक करें

जैसे ही अपने राज्य, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके सर्च करेंगे, स्क्रीन पर उस पंचायत की पीएम आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट खुल जाएगी। इस तरह आप बहराइच की आवास लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हो।

pm-awas-yojana-gramin-list-uttar-pradesh

स्टेप-6 नाम से Bahraich आवास सूची देखें

आप अपने नाम के द्वारा भी प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश में अपना नाम चेक कर सकते हो। इसके लिए अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत का नाम चुनें। इसके बाद Search by Name वाले बॉक्स में अपना नाम लिखें। फिर दिए गए Search को सेलेक्ट करके नाम से पीएम आवास लिस्ट में नाम देख सकते हो।

pm-awas-yojana-gramin-list-uttar-pradesh

संक्षिप्त जानकारी –

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट बहराइच में नाम देखने के लिए सबसे पहले pmayg.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद दिए गए मेनू में IAY/PMAYG Beneficiary विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद Advanced Search को चुनना है। फिर अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके सर्च करना है। इसके बाद यूपी बहराइच आवास योजना की लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ आप अपना नाम देख सकते हो।

इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन ऐसे करें 2024

सामान्य प्रश्न (FAQ)

बहराइच आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें ?

ग्रामीण आवास योजना में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में बेनेफिशरी विकल्प को चुनें। अब अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर आपके ग्राम पंचायत की आवास लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ आप अपना नाम देख सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना बहराइच 2024-24 की नई लिस्ट कैसे देखें?

प्रधानमंत्री आवास योजना बहराइच 2024-24 की नई लिस्ट देखने के लिए pmayg.nic.in वेबसाइट को खोलें। अब मेनू में बेनेफिशरी विकल्प को चुनें। इसके बाद अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम चुनें और सबमिट कीजिये। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें अपना नाम चेक कर सकते हो।

मैं पीएम आवास योजना बहराइच ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक कर सकता हूं ?

पीएम आवास योजना बहराइच ग्रामीण लिस्ट चेक करने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद अपने राज्य का नाम, जिला का नाम और ब्लॉक का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके सबमिट करें। अब ग्राम पंचायत में जितने लोगों को अवस मिला है। उसकी लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ आप ग्रामीण लिस्ट चेक कर सकते हो।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट बहराइच कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब यूपी Bahraich के कोई भी निवासी घर बैठे ऑनलाइन पीएम आवास योजना की सूची में अपना नाम चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आवास योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

बहराइच पीएम आवास योजना लिस्ट ग्रामीण में नाम चेक करने की जानकारी सभी बहराइच वासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इस योजना से सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में pmawasyojana.org टाइप करके सर्च करें। धन्यवाद !

PM Awas Yojana

pmawasyojana.org वेबसाइट में आपको आवास योजना की नई लिस्ट, आवास योजना में आवेदन, आवास का पैसा और नई - नई पीएम आवास योजना की जानकारी मिलेगा।

5 thoughts on “Pradhan Mantri Awas Yojana List Bahraich 2024 | नई प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट बहराइच”

  1. ग्राम पंचायत के जो प्रधान होते हैं ओ लोगन यह क्या करते हैं जिसके यहां पर होता है घर उसी को देते कॉलोनी जिसका घर पहले से बनाया जाता है उसी को कॉलोनी मिलाती है जिसका कच्चा मकान होता है आधा बना होता है उसे नहीं मिलाती है उसे हम सपोर्ट करते हैं हमारा घर नहीं बनाते हैं हमें कॉलोनी दिया हमारे एक यूट्यूब चैनल भी है छन्नू मौर्य नाम से usne main apna Ghar dikha sakta hun

    Reply
  2. ग्राम मुगलहा जिला बहराइच पोस्ट सबलापुर प्रखंड तेजबपुर के अंतरगत मेरा घर आता है

    Reply
  3. प्रधान लोग जो होते हैं वह कॉलोनी के लिए आपके आधार कार्ड पैन कार्ड पासबुक के फोटो कॉपी मांगते सारा जी के फोटो कॉपी उसके खराब भारते नहीं है और फॉर्म द ठंडी आती है ठंडी में हो पेपर प्रधान लोग हर बार ऐसे ही करते हैं 10-10 बार 20-20 बार कॉपी फोटो कॉपी मांगते हैं उसके खराब कॉलोनी नहीं आते दसरों के जिसके घर पर बनी है घर पूरा बना हुआ है रंग पेंट हुआ हूं

    Reply
  4. Bahraich me Pardhan manthri avas nhee aaya hai mera number Assessment ID 09180801125001607 Suchi 5317 me name hai kab Tak aaega

    Reply
    • Bahraich me Pardhan manthri avas nhee aaya hai mera number Assessment ID 09180801125001607 Suchi 5317 me name hai kab Tak aaega

      Reply

Leave a Comment